हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन महिला सहित चैदह लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्यवाही करते हुए आरोपित किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार अमित पुत्र मुन्ना लाल नि0 रानी गली भूपतवाला,दुर्वेश पुत्र राजपाल नि0 रानी गली जरीफ नगर सम्भल उ0प्र0 हाल-रानी गली भूपतवाला खडखडीए विष्णु पाण्डे पुत्र कृपाशंकर पाण्डे नि0 काली मन्दिर के पास ब्रहमपुरीए रोहताश पुत्र तारा चन्द नि0 दुर्गा नगर खडखडीएकुलदीप भारती पुत्र लटूरी भारती नि0 नरसिंह निकेतन भूपतवालए मोनू पुत्र प्रेम नि0 बाल्मिकी बस्ती मेला अस्पतालए राकेश पुत्र सूरज नि0 टंकी नं0-4 मायापुरए गौरव कुमार पुत्र शक्ति सिंह नि0 रानी गली जरीफ नगर सम्भल उ0प्र0 हाल-रानी गली भूपतवालाए रानी पत्नी अतर सिंह नि0 रामगढ नई बस्ती खडखडीए शिखा पत्नी किशन नि0 पुरषार्थी मार्केट काली कमली धर्मशाला,मुस्तफा पुत्र तजरूल नि0 चपहार बरिहार थाना रायगंज पश्चिम बंगाल हाल-लक्कड बस्ती रोडीबेलवाला,विशाल टण्डल उर्फ हीरा पुत्र विजय कुमार नि0 टिहरी हाउस मोती बाजार,भगवती पत्नी स्व0 मनोहर नि0 झलकारी बस्ती,जोगेन्द्र उर्फ योगेन्द्र उर्फ बन्टी पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 इन्द्राबस्ती खडखडी के द्वारा लगातार शराब तस्करी में लिप्त रहने व धन अर्जित कर आर्थिक व भौतिक लाभ उठाने के सम्बन्ध में 110(जी) द0प्र0सं0 के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment