हरिद्वार। सामान्य वर्ग के व्यक्ति को कांग्रेस अनुसूचित विभाग का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने का जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग ने कड़ा विरोध किया है। भेल सेक्टर वन स्थित संत गुरु रविदास मंदिर में जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में निर्णय का कड़ा विरोध करते इसे वापस लेने की मांग की गयी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश कुमार दावडे़ एवं रोशनलाल कहा कि इस निर्णय को स्वीकार नहीं किया जाएगा। संगठन को अपना यह निर्णय वापस लेना चाहिए। सीपी सिंह व बीएस तेजयान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन के संविधान अनुसार अनुसूचित वर्ग का व्यक्ति ही संगठन का प्रभारी होना चाहिए। तीरथ पाल रवि व विशाल राठौर ने कहा कि जहां दूसरी पार्टियां अनुसूचित वर्ग के लोगों को साथ लेकर स्वयं को मजबूत बनाने का काम कर रही हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी अनुसूचित वर्ग को सम्मान व स्वाभिमान देने में कंजूसी कर रही है। बैठक का संचालन कैलाश प्रधान ने किया। बैठक में वेदपाल तेजयान, महेंद्र परालिया, अजय दास, मेहर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक परालिया, जगपाल सिंह, पलटू राम, तेलुराम, मेहरसिंह, अभिषेक नवाड़ा, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, श्याम सिंह आदि ने निर्णय का विरोध करते हुए संगठन से इसे वापस लेने की मांग की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment