हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त जगजीतपुर में चोरो ने ठेकेदार के बंद पड़े मकान में हजारों की नगदी और लाखों रुपये के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने चोरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कनखल पुलिस के मुताबिक विकास पुत्र हुकुम सिंह निवासी शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर 5 जगजीतपुर पेशे से ठेकेदार हैं। बीते तीन दिन पहले विकास परिवार के साथ ऋषिकेश विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। चोरी का पता शुक्रवार की रात चला जब परिवार ऋषिकेश से घर पहुंचा। देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर पहुंचे तो अलमारी और बक्शे से सामान बिखरा हुआ था। घर से 20 हजार की नगदी और सोने चांदी के जेवरात गायब थे। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के छोटे गेट में लगे ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मान रही है की 2 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment