हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों को कोरोना संबंधी ड्यूटी से कार्यमुक्त करने की मांग की है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से उनके कैंप कार्यालय में मिला। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री को दिए ज्ञापन मे एसोसिएशन के महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने कहा की अप्रैल 2020 से शिक्षक विभिन्न जगहों पर ड्यूटी दे रहे हैँ। बॉर्डर चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन, सहित विभिन्न जगहों पर आज भी शिक्षक दिन रात काम कर रहे हैँ। इस अवसर पर संरक्षक घनश्याम सिंह ने कहा की राज्य मे बस टैक्सी आदि से भी लोग आ जा रहे हैँ जबकि रेल से आने वाले यात्रियों का डाटा लिया जा रहा है जो व्यावहारिक नहीं है। श्री सिंह ने कहा की शिक्षक इतनी सर्दी मे बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे हैँ जहाँ जंगली जानवरों का खतरा है। स्टेशन पर भी बिना किसी सुविधा के काम किया जा रहा है जिससे कई शिक्षक संक्रमित हो गए हैँ। बाहदराबाद अध्यक्ष अमरीश चैहान ने सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की बात की। उन्होंने कहा की अवकाश के दौरान कार्यरत शिक्षकों को उपार्जित अवकाश दिया जाए। शहरी विकास मंत्री ने जिलाधिकारी से बात कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल मे अजय कुमार चैहान, राजीव कुमार चैहान, राजेश कुमार, हेमचंद्र जोशी, शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, अमर क्रांति, चंद्रकांत बिष्ट, सुरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment