हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक एचआरडीए सभागार में आयोजित की गयी। बैठक से पूर्व शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में सभागार के बाहर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों विकास कुमार विक्की, हितेश चैधरी, नेपाल सिंह आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर की उदासीनता के चलते और काम न करने की इच्छाशक्ति की कमी के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। शहर में कुम्भ मेला प्रारम्भ हो चुका है लेकिन सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण उत्तरी हरिद्वार जो संत और आश्रम बाहुल्य क्षेत्र है वहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है जो हरिद्वार की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे है और संत समाज की नाराजगी का कारण बने हुए हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में अनेक स्थानों से कूड़दान हटवा लिये गये हैं जिस कारण सड़कों पर कूड़ा फैल रहा है। पार्षद विकास कुमार विक्की व नेपाल सिंह ने कहा कि मेयर की अकर्मण्यता के कारण उत्तरी हरिद्वार की तरह ही मध्य हरिद्वार के बिल्वकेश्वर नगर, निर्मला छावनी, लोधा मण्डी, ऋषिकुल क्षेत्र में भी जगह-जगह कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं। पार्षद हितेश चैधरी व राजेन्द्र कटारिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस ज्वालापुर ने मेयर को जिताया है वहीं आज गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है। इस अवसर पर योगेन्द्र सैनी, नेपाल सिंह, राजेन्द्र कटारिया, अर्जुन चैहान, विकास कुमार विक्की मुख्य रूप से शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment