हरिद्वार। जमीन बेचने के नाम पर कनखल भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंयक गुप्ता के साथ दो भाइयों ने मिलकर एक लाख रुपये की ठगी की। आरोप लगाया कि रुपये मांगने पर दोनों भाइयों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कनखल पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इंदू एन्क्लेव कनखल निवासी मयंक गुप्ता पुत्र आदेश गुप्ता ने शिकायत देकर बताया कि 17 मार्च वर्ष 2015 को उनका नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी सुभाष चंद्र और उनके दो बेटे अंकित और मनीष ने करीब 9 बीघा जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में तय किया था। एक लाख रुपये भाजपा नेता ने बैनामा के तौर पर दे दिए थे। जबकि दो साल बाद अन्य 13 लाख रुपये देने थे। आरोप है कि इस बीच सुभाष चंद्र की मौत हो गई और दोनों भाईयों ने जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया। वर्ष 2018 में भाजपा नेता मयंक को इस बात की जानकारी हुई। भाजपा नेता का आरोप है कि जमीन को कई लोगों को आरोपियों ने बेचा हुआ था। जबकि एग्रीमेंट होने के बाद जमीन को बेचा नहीं जा सकता था। जब भाजपा नेता ने रुपये वापस मांगने के लिए दोनों भाईयों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। सोमवार को पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अंकित और मनीष कुमार पुत्रगण सुभाषचंद्र निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी कनखल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक भाई प्राइवेट बैंक में काम करता था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment