एसएसपी ने टीका लगवाकर की टीकाकरण की शुरूआत 115 पुलिस अधिकारियों का टीकाकरण
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। सोमवार को पुलिस लाईन रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैथिंल अबुदई कृष्णराज एस ने स्वयं कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाकर प्रथम चरण के टीकाकरण की शुरूआत की। पुलिसकर्मियो के लिए टीकाकरण हेतु सीएमओ कार्यालय रोशनाबाद से डॉ. अक्षय के नेतृत्व में 06 डाक्टरों की टीम ने कैम्प आयोजित किया। कैम्प में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कोविड-19 का प्रथम चरण का प्रथम टीका लगवाकर जनपद हरिद्वार में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों एंव पुलिस कर्मचारी गणो को टीका लगाये जाने हेतु निर्देश दिए। कैम्प में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बहादराबाद, पुलिस लाईन हरिद्वार व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद, सिडकुल में नियुक्त पुलिस अधिकारियों,कर्मचारीगणो द्वारा कोविड -19 का प्रथम चरण का टीका लगवाया गया। सोमवार को कुल 115 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारीगणो द्वारा कोविड-19 का प्रथम चरण का टीकाकरण लगवा गया। टीकाकरण कैम्प अगले तीन दिनों तक पुलिस लाईन रोशनाबाद में चलेगा, जिसमें पुलिस लाईन पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारीयों और कर्मचारी गणों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जाएगा, साथ ही जनपद के अलग-अलग स्थानों पर भी पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारी गणों हेतु अलग-अलग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।