हरिद्वार। कमल मिश्रा-इडियन एसोसिएशन ऑफ योगा दिल्ली और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन 20 और 21 फरवरी को होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। योग सम्मेलन में 150 से अधिक शोध पत्रों में से चयनित 50 उत्कृष्ट शोध पत्रों का वाचन विभिन्न सत्रों में किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कामाख्या कुमार ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए छोटे प्रारूप में आयोजित की जा रहा है। इस सम्मेलन में देश भर के ख्याति प्राप्त विद्वानों के विशिष्ट व्याख्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में ऑनलाइन माध्यम से भी शोध पत्र तथा व्याख्यान प्रस्तुत किये जाएगे। बैठक में आयोजन समिति के सचिव डा. लक्ष्मी नारायण जोशी, शोध छात्र शिवचरण नौडियाल, अनूप बहुखंडी, अनुपम कोठरी, रितेश गुप्ता, मोहित लोहान, आशीष सेमवाल आदि शामिल रहे। योग सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई 2 दिन तक चलने वाले योग सम्मेलन में 150 से अधिक शोध पत्रों में से चयनित 50 उत्कृष्ट शोध पत्रों का वाचन विभिन्न सत्रों में किया जाएगा। इस वर्ष का कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए छोटे प्रारूप में आयोजित की जा रहा है इस सम्मेलन में देश भर के योग में ख्याति प्राप्त विद्वानों के विशिष्ट व्याख्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे होंगे आमंत्रित विद्वान विभिन्न सत्रों में अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे सम्मेलन में ऑनलाइन गूगल मीट में के माध्यम से भी शोध पत्र तथा व्याख्यान प्रस्तुत किये जाएगें इसके लिए आयोजन समिति ने विशेष इंतजामात किये गये है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कामाख्या कुमार ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ योगा और योग विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यह सातवा अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन है। बैठक में आयोजन समिति के सचिव डाक्टर लक्ष्मी नारायण जोशी, शोध छात्र शिवचरण नौडियाल, अनूप बहुखंडी, अनुपम कोठरी, रितेश गुप्ता, मोहित लोहान, आशीष सेमवाल, आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment