अंतर कुम्भ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में 40वाहिनी पीएसी व आइआरबी के बीच
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर अंतर कुम्भ क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम सेमीफाइनल मैच कुम्भ मेला लाइन पुलिस और 40वीं वाहिनी की टीमों के मध्य हुआ। मैच में कुंभ लाइन की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके जवाब में 40 पीएसी की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन बनाए गए। 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम की और से मनीष ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। बैटिंग करने उतरी कुंभ लाइन की टीम 19.1 ओवर में 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुम्भ लाइन की टीम से सर्वाधिक 17 रन अशोकी ने बनाए। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40वीं वाहिनी पीएसी की तरफ से अनूप चंदोला ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए तथा कुंभ लाइन की टीम से वीरेंद्र ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इस प्रकार 40वीं वाहिनी पीएसी ने इस मैच में 52 रनों से जीत दर्ज की। अब कल होने वाले फाइनल मैच में 40वीं वाहिनी टीम की भिड़ंत पहले से ही फाइनल का टिकट कटा चुकी आइआरबी द्वितीय की टीम से होगी।