हरिद्वार। आद्य जगद्गुरू श्री रामानन्दाचार्य जी 721वीं जयन्ती महोत्सव कोविड19 के नियमों के साथ पूरे श्रद्वा उत्साह के साथ मनाई जायेगी। माघ कृष्ण सप्तमी सं.2077 यानि 04 फरवरी को जयन्ती महोत्सव के मौके पर पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। गोकुलधाम आॅवले वाला भूपतवाला से प्रारम्भ होने वाली शोभायांत्रा का शुभारम्भ श्रीनिरंजनी पंचायती अखाड़ा परमाध्यक्ष व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि जी महाराज के द्वारा किया जायेगा। जबकि मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि मेलाधिकारी दीपक रावत तथा मेला आईजी संजय गुज्याल के अलावा विशिष्ट अतिथि अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र व हरबीर सिंह होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मण्डल रजि.हरिद्वार के अध्यक्ष व उछाली आश्रम परमाध्यक्ष महन्त बिष्णुदास महाराज व सचिव महंत प्रहलाद दास ने दी। शास्त्र और लोकाचार में अदभूत समन्वय स्थापित कर राष्ट्रभक्ति का प्रबल रूप दिखाने वाले आद्यजगद्गुरू श्रीरामानन्दाचार्य जी महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी। दोपहर 12 बजे शोभायात्रा गोकुल धाम से प्रारम्भ होकर सूखी नदी खड़खडी,जयराम आश्रम भीमगोड़ा,जोधपुर भवन,हर की पैड़ी,अपर रोड़ कोतवाली नगर के सामने जूना अखाड़ा चैक,श्री सुर्दशन आश्रम,बाल्मीकि चैक,चित्रा टाॅकिज से मोतीराम धाम होती हुई करीब सायं साढे बजे श्रीरामानंद आश्रम महापीठ श्रवणनाथनगर हरिद्वार में आकर सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोविड19 यानि कोरोना को देखते हुए शोभायात्रा के दौरान कोविड19 के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जायेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment