हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक लाख से अधिक की नकदी एवं स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से स्मैक के अलावा नकदी एवं इलैक्ट्राॅनिक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कनखल पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को जगजीतपुर चैकी इंचार्ज सतेंद्र नेगी पुलिस टीम के साथ संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। तभी दो तस्करों के मोहल्ला सगरवाला जगजीतपुर में स्मैक बेचने के लिए आने की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्मैक बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कनखल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी के अनुसार आरोपी अमन निवासी सगरवाला और काके सिंह निवासी कायमनगर बढ़ापुर बिजनौर के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नगदी मिली। दोनों ने मौके पर ही स्मैक बेचकर ये रकम एकत्र की। जबकि 30 ग्राम स्मैक भी आरोपियों के पास से बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरेली से स्मैक लाकर यहां युवाओं को बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र सिंह रावत, सतेंद्र नेगी, अजय कृष्ण, कांस्टेबल दीपक चैधरी, भरत, जयपाल सिंह, अमित चैधरी, सौरभ बिष्ट शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment