हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं हरिद्वार ने बैठक कर दस दिन में मांगों का निस्तारण न होने पर सीएमओ के घेराव का निर्णय लिया। शनिवार को ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मांगों का निस्तारण न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह व जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि जहां कर्मचारी ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी अग्रिम पंक्ति में रहकर की। लेकिन कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जबकि संघ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की इस संबंध में 23 जनवरी-21 को वार्ता हो चुकी है। जिसमें उन्होंने निस्तारण करने का आश्वासन दिया था। किंतु आज तक किसी भी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को आवास आवंटन के लिए गुहार लगानी पड़ रही है। जबकि महिला चिकित्सालय के कर्मियों के आवास क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल, यात्रा भत्ता, अग्रिम जीपीएफ में विलंब, वर्दी भत्ता वेतन मद में लगाना, इसी तरह आयुर्वेद विश्विद्यालय देहरादून में 21 जनवरी को कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए ऋषिकुल, गुरुकुल के कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान, समय से वेतन, कर्मियों के पेंशन देयक आदि का समय से भुगतान पर कार्रवाई जल्द करने की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चैहान ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों की भांति आयुर्वेद के कर्मियों ने भी कोरोना वारियर के रूप में कार्य किया है उन्हें भी 11 हजार रुपये और कोरोना वारियर सम्मान पत्र मिलने हेतु मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। बैठक में नरेंद्र बागड़ी, मोहित मनोचा, नितिन, अजय, दिनेश ठाकुर, कमल, प्रबल सिंह, राजपाल सिंह, रवि, राकेश, दीपक, नाथीराम, मनोज पोखरियाल, सुदामा जोशी, बृजेश, विमला कैलाशो, ज्योति नेगी, सुरेंद्र, चंद्रप्रकाश आदि बैठक में उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment