हरिद्वार। उत्तराखण्ड के चमोली में आई आपदा के बाद जनपद के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अस्पतालों में आपदा पीड़ित मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, साथ ही अस्पतालों में चिकित्सकों को मौजूद रहने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिए हैं। सीएमओ कार्यालय ने जिले के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। यदि किसी भी अस्पताल में आपदा से संबंधित मरीज को लाया जाता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0एस.के.झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस घटना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। रविवार का अवकाश होने के बावजूद तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ जरूरी व्यवस्थाएं मुहैया रखने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment