हरिद्वार। सिडकुल की प्योर एन्ड क्योर (एक्मस) कंपनी में सिडकुल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं उद्योगपतियों की एक गोष्टी का आयोजन किया गया। कर्मचारी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मनोज कुमार यादव ने कहा कि आत्म निर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत चलाई जा रही योजना में कर्मचारियों को कैसे अपना रजिस्ट्रेशन कराना है। उसमें क्या फायदे हैं। भविष्य निधि टीम द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन के लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत कर्मचारियों को कंपनी द्वारा दिए जाने वाला पीएफ ठेकेदार ने उनके अकाउंट में डाला या नहीं, उसको फैक्ट्रियां एक क्लिक पर पोर्टल पर देख सकती हैं। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने एसोसिएशन की 9 साल की उपलब्धियां गिनाई। आईटीसी एचआर और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भविष्य निधि संगठन द्वारा बड़े स्तर पर जिला प्रशासन के माध्यम से कार्य किए गए हैं। इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव राज अरोड़ा, हिमेश कपूर सेवा अध्यक्ष, रूपक गुप्ता, आलोक मोरोलिया, ममता सेंगर, रोहित, अरविंद चैहान, केडी शर्मा, केतन भारद्वाज, गौरव भसीन, मुकुल चंद्र, जितेंद्र दास, राधिका नागरथ, गुलशन चंदोक सहित उद्योगपति एंव प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment