हरिद्वार। नेत्र कुंभ को सफल बनाने के लिए हरिद्वार के नेत्र सर्जनों एवं सेवाभावी चिकित्सकों की मुख्य बैठक हरिद्वार के एक निजी होटल के सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत ने बताया कि नेत्र कुंभ का आयोजन दिनांक 11 मार्च से 27 अप्रैल तक हरिद्वार में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 75000 लोगों के नेत्र परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल 7 केंद्र बनाए जा रहे हैं जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नेत्र परीक्षण किए जाएंगे तथा दृष्टि मित्रों द्वारा परीक्षण कर चश्मों के पावर की जांच की जाएगी एवं 50000 चश्मों के निःशुल्क वितरण की व्यवस्था की जा रही है। हैदराबाद के शिवराम कृष्ण ऑप्टोमेट्रिस्ट ने बताया कि नेत्र कुंभ में उत्तराखंड के अतिरिक्त देश के अन्य प्रदेशों से भी नेत्र विशेषज्ञ व दृष्टि मित्र भाग लेंगे ऐसे 80 विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं निःशुल्क देने की सहमति प्रदान की है। सक्षम व संघ के स्वयंसेवक भी प्रत्येक केंद्र पर अपनी सेवाएं देंगे। विवेकानंद हेल्थ मिशन के डॉ. अनुज सिंघल ने कहा कि प्रत्येक रोगी का डाटा भी तैयार किया जाएगा तथा जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको विशेषज्ञ अस्पताल को संदर्भित किया जाएगा। उन चिकित्सालयों द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन भी नेत्र कुंभ के बाद किए जाएंगे। आईएमए हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष डाॅ. दिनेश सिंह ने कहा कि हरिद्वार के सभी चिकित्सक नेत्र कुंभ में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं एवं नेत्र कुंभ को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हरिद्वार के अन्य चिकित्सालय भी नेत्र कुंभ में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। सक्षम के जिला हरिद्वार अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा की सक्षम के सदस्यों द्वारा गांव-गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक जरूरतमंदों को नेत्र कुंभ का लाभ मिल सके। सक्षम के प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व निदेशक डॉ. ललित मोहन उप्रेती ने बताया कि स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल (स्वामी विवेकानंद) हरिद्वार, शांतिकुंज हरिद्वार, दिव्य प्रेम सेवा आश्रम चंडीघाट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हंस फाउंडेशन चिकित्सालय- बहादराबाद, नीलकंठ चिकित्सालय- कनखल में नेत्र कुंभ के 14 यूनिटों द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- ऋषिकेश (एम्स) सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सालय के विशेषज्ञ भाग लेंगे। बैठक में डॉक्टर ओपी वर्मा, डॉ. सुश्रुत अरोड़ा, डॉ. एस दास, एके जैन, डॉ. ए सानियाल, डॉ. नीरज सारस्वत, डॉ. अश्वनी कंशल, डॉ. अतुल, डॉ. अनुराग, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डाॅ. राहुल शर्मा एवं कमल पंत आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन डॉ. संजय गुप्ता ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय द्वारा किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment