हरिद्वार। तीन वर्ष पूर्व रानीपुर मोड़ स्थित एप्पल के शो रूम में हुई लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी रिजवान को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित था। करीब तीन एप्पल कंपनी के शोरूम में चोरी के मामले में फरार चल रहे अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के सदस्य को हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हरिद्वार आ रही है। पुलिस की ओर से आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के अनुसार वर्ष 2018 28 जनवरी में गोविंदपुरी ज्वालापुर के बाहर स्थित एप्पल कंपनी के शोरूम से करीब 30 लाख रुपये से लेकर 50 लाख के मोबाइल और अन्य सामान चोरी हुआ था। मामले में फरवरी में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शाहवाज पुत्र सफी मौहम्मद निवासी ग्राम घोडासन निकट वीरताचैक, पूर्वी चंपारण, बिहार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था। शाहवाज ने पुलिस को अन्य आरोपी रिजवान पुत्र सराजुल, ललन शाह पुत्र टुनटुनशाह, विपतदास पुत्र रामनाथ, संतोष पुत्र गौरी शंकर, प्रभुनाथ पांडे उर्फ सिवा पुत्र विनोद पांडे, शराज पुत्र जुमलमिया, राजू पुत्र मुसाफिर दास, निवासीगण घोडासन, पूर्व चंपारण, बिहार और रंजन पुत्र उमाशंकर खसौला निवासी पूर्वी चंपारण के नाम बताये थे। आरोपी ने बताया था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत नेपाल में कई चोरियां की थीं। आरोपियों ने हरिद्वार से चोरी किए मोबाइल फोन को नेपाल में 5 से 10 हजार रुपये में बेचा था। मामले के खुलासे के बाद से आरोपी रिजवान पुत्र सराजुल फरार था। डीआईजी की ओर से आरोपी पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश में भेजी थी। बीते रविवार को आरोपी रिजवान को पुलिस टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों को भी पहले गिरफ्तार किया था। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लगाया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment