हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की। कुलपति ने कहा कि विगत वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते समस्त विश्व को भारी दिकत्तों का सामना करना पड़ा। इसी के चलते गुरुकुल परिवार ने भी अपने दो सदस्यों को खो दिया, जिसका समस्त गुरुकुल परिवार को खेद है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ कर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना योगदान दें। कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवानिवृत्त प्रो. विनोद कुमार शर्मा, प्रो. ईश्वर भारद्वाज, प्रो. सन्तराम वैश्य, प्रो. पदमा सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी डा. मदन गोपाल उपाध्याय एवं रजत सिन्हा को बधाई दी। सेवाकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री एवं कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्र भट्ट व परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमआर वर्मा ने शॉल पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। समारोह में कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की समन्वयक प्रो. नमिता जोशी, प्रो. श्रवण कुमार शर्मा, प्रो. कर्मजीत भाटिया, प्रो. निपुर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र त्यागी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री दीपक वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment