महिला एच्छिक ब्यूरो ने कराया दो पारिवारिक मामले में समझौता
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में शनिवार को महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्ष श्रीमती सुधा पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर, एडवोकेट श्रीमती संगीता भारद्वाज, मधु भदोरिया, महिला उप निरीक्षक मीना आर्य, प्रभारी महिला हेल्पलाइन, महिला उप निरीक्षक कविता जोशी प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुड़की शामिल हुये। बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार एवं महिला हेल्पलाइन रुड़की में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया। बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणो में से 02 पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने का समझौता हुआ एवं 01 प्रकरण में सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि दी गई। ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष काउंसलिंग हेतु गंभीर एवं जटिल प्रकार के पारिवारिक प्रकरणों को रखा जाता है। ऐच्छिक ब्यूरो में पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग हेतु एक वकील एक मनोचिकित्सक एक समाज सेवक व अन्य सदस्य की नियुक्ति की जाती है जो समय समय पर जटिल पारिवारिक मामलों को सुनकर उनका निस्तारण करते हैं जिससे परिवारों को टूटने से बचाया गया। बिखरते परिवारों को बचाए रखने हेतु हर महीने महिला हेल्पलाइन में प्रचलित जटिल पारिवारिक प्रकरणों को ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष रखा जाता है जिसमें ऐच्छिक ब्यूरो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों द्वारा बिखरते परिवारों को बचाए रखने के लिए प्रयास किए जाते हैं ताकि परिवारों को टूटने से बचाया जा सके।