भाजपा पार्षदों ने एमएनए को ज्ञापन देकर की पीठ बाजार लगवाने की मांग
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। भाजपा पार्षद मनोज प्रालिया, विकास कुमार, विपिन शर्मा, हितेश चैधरी व सुनील पाण्डे ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर जगजीतपुर में पुनः पीठ बाजार लगवाने की मांग की है। पार्षद मनोज प्रालिया व विकास कुमार ने एमएनए को बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व जगजीतपुर ग्राम सभा ने पीठ बाजार लगाने के लिए प्रस्ताव पास भूमि उपलब्ध करायी थी। जगजीतपुर मे प्रत्येक शनिवार लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार पर कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन के दौरान पाबंदी लगा दी गयी थी। देश में अब सभी गतिविधियां सुचारू हो गयी हैं। लेकिन पीठ बाजार पर लगायी गयी पाबंदी अब तक नहीं हटायी गयी है। जिससे बाजार में दुकान लगाकर परिवार का गुजर बसर करने वाले दुकानदारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई परिवार ऐसे हैं जो पूरी तरह से पीठ बाजार में दुकान लगाने से होने वाली आय पर आश्रित हैं। लेकिन दुकानें नहीं लगने की वजह से उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने तक की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके अलावा बाजार में सब्जी, फल, कपड़े, बर्तन आदि घरेलू सामान खरीदने वाले जगजीतपुर वासियों को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि भेल में लगने वाले पीठ बाजार भी दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में जगजीतपुर पीठ बाजार के दुकानदारों व स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए पीठ बाजार पर लगायी गयी पाबंदी को हटाया जाए। प्रालिया ने यह भी कहा कि जगजीतपुर पीठ बाजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की कार्रवाई भी जल्द पूरी की जाए।