हरिद्वार। लगातार व्यापारिक संगठनो,होटल व्यवसासियों सहित अन्य संगठनों की नाराजगी के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुंभ मेले की एसओपी को लेकर विरोध जताया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रयागराज में माघ मेले की तर्ज पर कुंभ आयोजित किया जाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि कुंभ मेले को लेकर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लगाया जाएगा तो उसका विरोध हरिद्वार के संत, व्यापारी, धर्मशाला संचालक समेत सभी वर्ग इसका विरोध करेंगे। महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि अगर हमें प्रतिबंधों के विरोध में सड़क पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे। दिनेश पांडे व गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार प्रतिबंध को हटाए। चंद्रकांत पांडे, गगन नामदेव और आदित्य झा ने कहा कि हरिद्वार में पहले ही व्यापारी कोरोनाकाल में मंदी के दौर से गुजरा है। अगर कुंभ मेले में कोई प्रतिबंध लगाया गया तो व्यापारी दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment