सड़क निर्माण में मानको की अनदेखी का आरोप लगा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
• Sharwan kumar jha
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापारियों ने मंगलवार को भीमगोड़ा बैरियर के समीप लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। व्यापारियों का कहना है कि भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी मार्ग वीआईपी है। इसी मार्ग से होकर वीआईपी हरकी पैड़ी तक पहुंचते हैं। इसके बावजूद लोनिवि ने इस मार्ग को सही तरह से नहीं बनाया है। व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग पर कहीं सीमेंट, इंटरलाकिंग तो कहीं तारकोल से सड़क को बनाया जा रहा है। जबकि व्यापारी तारकोल से पूरी सड़क को बनाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारी नेता संजय त्रिवाल ने कहा कि सड़क बनाने के दूसरे दिन ही उखड़ रही है। गुणवत्ता और मानकों को अनदेखा किया जा रहा है। मानिटरिंग न होने के कारण ठेकेदार सड़क निर्माण को लेकर मनमानी कर रहे हैं।व्यापारियों ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर हरकी पैड़ी क्षेत्र में वीडियोग्राफी कराकर उसे मेलाधिकारी को सौंपा जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में काली मंदिर व्यापार मंडल अध्यक्ष जसवंत, महामंत्री जितेंद्र बंटी, मनोज, विपिन, मन्नू भारद्वाज, आकाशदीप, अश्वनी गॉड, राकेश, सुभाष, यश खन्ना, बाल किशन, रमेश, योगेश, पवन, संजय, राजू आदि शामिल रहे।