हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के 25 पंजीकृत ट्रेड यूनियनों ने सोमवार को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं श्रमिक विरोधी श्रम संहिताओं के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूनियनों के पदाधिकारियों ने हीप मेन गेट पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बाइक रैली निकाली। बाइक रैली सिडकुल के अन्दर से गुजरते हुए जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर समाप्त हुई। यहां जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के महामंत्री मनीष सिंह, एचईडब्लूटीयू के महामंत्री विकास सिंह, एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री सौरभ त्यागी, बीएमएस (हीप ) के महामंत्री संदीप कुमार, हेमु के महामंत्री मोहित कुमार शर्मा, बीकेपी के महामंत्री अमित चैहान, एटक (हीप) के महामंत्री संदीप चैधरी, बीएमएस (सीएफएफपी) के महामंत्री पवन कश्यप, इंटक (सीएफएफपी) के अध्यक्ष सुकरमपाल सिंह, ऐबु (सीएफएफपी) के महामंत्री कृपाल सिंह, बीएमटीयू के महांमत्री अवधेश कुमार, सीटू के महामंत्री के.एस. गुसाई, बीयूकेएम के का. अध्यक्ष रितेश, बीएसयू के महामंत्री अरविन्द कुमार, श्रमिक यूनियन के महामंत्री, आशीष सैनी, ऐबू (हीप) के महामंत्री गगन वर्मा, बीईएस के महामंत्री प्रीतम सिंह सौदाई, बीएसएसयू के महामंत्री पी.डी. गुप्ता, बीकेएस के महामंत्री नागेश पटेल, एचएमएस (सीएफएफपी) के महामंत्री सचिन शर्मा, श्रमिक यूनियन (सीएफएफपी) के महामंत्री अमित गोगना, सीएफएफडब्लूयू के महामंत्री जयशंकर, एफएफएमएस के महामंत्री रविंद्र कुमार, बीकेकेएमएस के अध्यक्ष एके शर्मा एवं विभिन्न यूनियनों के आईडी पन्त, मनमोहन कुमार, विरेन्द्र नेगी, मुकुल राज, रामकुमार, एस एम अब्बास, रविप्रताप राय , पंकज शर्मा, राकेश मालवीय, सुभाष पुरोहित, चंद्रशेखर चैहान, परितोष कुमार, केके श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, अश्वनी चैहान, गौरव औझा, राधेश्याम सिंह, राजकिशोर, इमतियाज, रवि कश्यप , सुनिल कुमार, अजित सिंह, दीपक कुमार, सुनिल कुमार सहित सैकडों साथी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment