हरिद्वार। हरिद्वार बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी,6 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को 4 अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रपत्र जमा कराये। अध्यक्ष पद हेतु जिन 4 लोगों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराने वालों में जगदीप शर्मा, कुलवंत चैहान, सुशील कुमार और जस महेंद्र सिंह मोंटू शामिल है। जबकि सचिव पद के लिए 6 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें उजागर सिंह, संगीता बंसल, लोकेश कुमार दक्ष, राव फरमान अली, नागेंद्र कुमार सक्सेना ओैर बलराम शर्मा शामिल है। उपाध्यक्ष पद पर दो लोगों ने तनवीर भारती और अनुराग चैधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सचिन कुमार बेदी और नितिन कुमार सैनी ने कोषाध्यक्ष के लिए पर्चा भरा है। सदस्य कार्यकारिणी पर 10 लोगों ने नामांकन किया है, जबकि सह सचिव पर 4 लोगों सहित अन्य कई पदों के लिए कई लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। हरिद्वार बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गुप्ता और सह चुनाव अधिकारी राजीव सैनी व विनोद चंद्र एडवोकेट ने बताया कि 6 मार्च को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। जिला बार संघ के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में दिलचस्पी देखा जा रहा है। वही चुनाव प्रक्रिया के बीच वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने दावा किया है कि उनके गुट के द्वारा अध्यक्ष और सचिव पद के लिए अपने प्रत्याशियों को चुनाव उतारा गया हैं अध्यक्ष व सचिव पद पर उनके गुट के ही प्रत्याशी की जीत होगी।
Comments
Post a Comment