हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट के नेतृत्व मे ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिला अधिकारी के माध्यम से एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रेषित किया गया। पत्र में मांग की गई है कि हरिद्वार-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर बढेढी राजपुताना के पास एक संपर्क मार्ग है। जो भारापुरर्घोड़ेवाला सहित लगभग 50-55 गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। उक्त संपर्क मार्ग एक संकीर्ण मोड़ पर होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है। जिसकी वजह से अब तक कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है और कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल भी हुए हंै। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल पूर्व राज्यमन्त्री फुरकान अली एडवोकेट से मिला। ग्रामीणों ने पूर्व राज्य मन्त्री फुरकान अली को बताया कि किस प्रकार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इतने सारे गांव की अनदेखी करके उक्त संपर्क मार्ग को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दिया जो कि एक तीव्र मोड़ पर है जबकि उक्त संपर्क मार्ग पर एक अंडरपास बनाया जाना अति आवश्यक था लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसे नजरअंदाज कर दिया। अब आए दिन उक्त मार्ग पर दुर्घटनाएँ होती रहती है क्योंकि अब यह राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन हो चुका है। आए दिन उक्त मोड़ पर दुर्घटनाएँहोती रहती हैं। कई बार इस सम्बन्ध मे अधिकारियांे को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं निकला। इस पर पूर्व राज्य मन्त्री फुरकान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री तीरथसिंह रावत से माँग की गई कि उक्त संपर्क मार्ग पर एक अंडरपास बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आदेश पारित करें। जिससे भविष्य मे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमण्डल मे मास्टर मोहम्मद युसूफ, पूर्व ग्राम प्रधान सांघीपुर इकबाल अहमद, इमरान अली, फैयाज अहमद, मनसब अली, फहीम अहमद, मोहम्मद इकबाल, सय्याद अली, महबूब अली, मोहम्मद असलम आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment