हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के पीछे रोडवेज वर्कशॉप के समीप खाली पड़ी भूमि पर लोहे में काटने के लिए खड़ी कंडम बस में आग लग गई। कुछ ही देर में आग काफी बढ़ गई। गनीमत रही कि इसकी चपेट में आने से आरपीएफ के टेंट के साथ ही अन्य लोग बच गए। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रोडवेज की कंडम बसों की नीलामी के बाद वर्कशॉप से आगे पड़ी खाली भूमि पर खड़ा कर दिया जाता है। जिसके बाद यहां कबाड़ी इन बसों को लोहे में काटने का काम करते हैं। सोमवार की शाम करीब चार बजे गैस वैल्डिंग कर बस को काटा जा रहा था। अचानक वैल्डिंग की चिंगारी उठकर बस की सीट पर लगने से आग लग गई। कुछ ही देर में आगे की लपटें उठने लगीं। जिससे रेलवे कॉलोनी व आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष केके सक्सेना ने बताया कि करीब एक घंटे तक आग लगी रही। लपटें काफी दूर तक फैल गई थीं। कुंभ के लिए लगे आरपीएफ के टेंटों तक आग पहुंचने वाली थी। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उधर, उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। रोडवेज कबाड़ी को बसों की नीलामी कर देता है। कबाड़ी इन बसों को उस स्थान पर काटता है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment