हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मिलकर मेयर ने निगम की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने की अपील की। गुरूवार को शहरी विकास मंत्री से अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस में मेयर अनिता शर्मा ने मुलाकात के दौरान पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री का स्वागत किया। साथ ही उन्हें निगम से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होने नगर आयुक्त की भी शिकायत की। मेयर अनिता शर्मा ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से वार्ता कर नगर निगम और निगम क्षेत्र में आ रही समस्याएं बताईं। कहा कि विश्व के सबसे बड़े पर्व कुंभ का आयोजन हो रहा है। लेकिन जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। पथ, प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। कुंभ मेले से एक भी कर्मचारी प्रकाश और सफाई की व्यवस्था के लिए या किसी भी प्रकार का संसाधन निगम को नहीं दिया गया। कर्मचारियों के अभाव में शहर की सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्था चैपट हुई है। कहा कि नगर आयुक्त पार्षदों के साथ बैठक करने को भी तैयार नहीं है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य करने वाली कंपनी कार्य छोड़कर चली गई। जिस वजह से शहर में सफाई बिगड़ी हुई है। मेयर ने कहा कि मनमाने ढंग से विज्ञापन का ठेका बिना मेरे बोर्ड की सहमति के डिफाल्टर कंपनी को दे दिया गया। निगम में खड़े हरे फलदार वृक्षों को भी बिना जानकारी और बोर्ड के संज्ञान में लाए कटवा दिए। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद उदयवीर सिंह चैहान, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, अनुज सिंह, देवेश गौतम, संगम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment