हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त ऊंचा पुल के पास सिडकुल के एक कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है, जब एक सिडकुल कर्मचारी संजय कुमार 55 तिवारी पुत्र हृदय चंद तिवारी हाल पता निवासी सामुदायिक केंद्र के पास गंगा विहार हरिद्वार ऊंचा पुल के पास से ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस जब तक पहुंची तो कर्मचारी की मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही दूसरी ओर ज्वालापुर की सुभाषनगर कॉलोनी में एक विवाहिता ने अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। विवाहिता ने एक युवक से एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। अगले माह धूमधाम से शादी की तैयारियां परिवार कर रहा था। आत्महत्या का कारण अभी तक पुलिस को मालूम नहीं हो सका है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुभाषनगर गली नंबर ए-7 निवासी अंजू पुत्री राजकुमार ने एक साल पहले नितिन नामक युवक से कोर्ट मैरिज की थी। बुधवार को अंजू ने खुदकुशी कर ली। अगले ही माह उसकी धूमधाम से शाही होनी थी। अंजू अभी अपने मायके में रह रही थी। पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कारण बताया जा रहा है कि उसको शक था कि पति किसी अन्य युवती से बातचीत करता था। विवाहिता दिव्यांग थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment