हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 8.05 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार आने वाले यात्री और रिक्शा चालकों को स्मैक बेचता था। इससे पहले भी कई बार आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के मुताबिक हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सूचना मिली कि कांगड़ा मंदिर के पास एक युवक स्मैक लेकर हरकी पैड़ी की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही अरविंद रतूड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक युवक को गिरफ्तार किया लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जस्सी पुत्र स्व. सुरेश निवासी पालिका बाजार नाई सोता हरकी पैड़ी हरिद्वार बताया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी हरिद्वार आने वाले यात्रियों को स्मैक बेचने के लिए ला रहा था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment