हरिद्वार। मनोज खन्ना-शाही स्नान को संपन्न कराने के लिए कुंभ मेला पुलिस व प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन एवम 25 सेक्टरों (1 जीआरपी तथा 1 यातायात के सेक्टर सहित) में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों में पुलिस उपाधीक्षक को तैनात किया गया था। घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस को भी तैनात किया गया था। सभी मार्गो पर घोड़ा पुलिस की भी तैनाती की गयी थी। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, डाॅक स्कवाॅयड व अर्द्धसैनिक बलों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया था। मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी भीड़ को एकत्रित न होने दें। श्रद्धालुओं से कोविड से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाए रखें और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की अपील की। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने भी हरकी पैड़ी के घाटों व मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंचकर व्यवस्था की निगरानी कर अधिकारियों को पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment