हरिद्वार। राहगिरों से मोबाइल फोन झपटने वाले चार आरोपियों को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी रुपयों के लालच में इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। कोतवाली रानीपुर के एसएसआई विक्रम धामी के अनुसार बीते रविवार को गुरजीत सिंह निवासी रामधाम कालोनी ने शिकायत की थी कि शिवालिक नगर के पीछे खाली ग्राउंड में दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। लोधामंडी ऋषिकुल निवासी काजल और हिमानी का भी मोबाइल फोन छीना गया था। तीनों की शिकायत पर अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। सोमवार को पुलिस आरोपी आकाश पुत्र विनोद निवासी निवासी पंचायती घर के पास व अर्जुन पुत्र सतपाल निवासी खरौली थाना तिलयाडी जिला सहारनपुर हाल पता रविदास मन्दिर के पीछे नाले के पास रावली मददूद थाना सिडकुल को रामधाम के पास खाली ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर शिवमूर्ति सेक्टर 1 से रोहन पुत्र जगदीश निवासी इन्द्रा बस्ती इंडस्ट्रियल एरिया थाना कोतवाली व लक्की उर्फ संदीप पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटीरी थाना बागपत जिला बागपत यूपी रावली महदूद सिडकुल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त की गई 2 बाइक बरामद हुई है। पुलिस टीम में एसआई प्रवीन रावत, महिला एसआई किरन गुंसाई, वेदपाल सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment