हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में होली महोत्सव मनाया गया। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए संतों ने फूलों की होली खेली। गले न मिलकर हाथ जोड़कर दूर से ही रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दीं। महोत्सव में भगवान भोले शंकर, राधे कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। रविवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर में होली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नरेंद्र गिरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते होली का त्योहार फूलों से मनाया गया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। होली हमें सभी मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा प्रदान करती है। इसके साथ ही रंग का त्योहार होने के कारण भी होली हमें प्रसन्न रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कोविड-19 को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए होली मनाने की अपील की। इस अवसर पर श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहंत राम रतन गिरी, श्रीमहंत ओमकार गिरी, श्रीमहंत राधे गिरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत शिव वन, श्रीमहंत केशव पुरी, दिगंबर सुखदेव गिरी, दिगंबर बलवीर पुरी, दिगंबर राजगिरी, दिगंबर राधे श्यामपुरी, दिगंबर राकेश गिरी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment