हरिद्वार। श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में महाकुंभ 2021 के अवसर पर श्री बद्रीनाथ एवं श्री हनुमान की पवित्र धर्म ध्वजा स्थापना समारोह के विषय में गढ़वाल सभा हरिद्वार ने एक बैठक का आयोजन श्री प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार मे किया। बैठक में कार्यक्रम संयोजक महंत अनिल गिरी और सहसंयोजक मुकेश जोशी ने सभी संयोजक मंडली के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। जिसमें संयोजक मंडल के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तृत तौर पर समझाई गई और सभी से इस पुनीत कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में जेपी बडोनी, आशीष गिरी, अनुज कोटियाल, मुकेश कोटियाल, बीडी मंडोलिया, पंकज बहुखंडी, सुन्दर लाल, आदेश गिरी, आशुतोष गिरी, जसराम, शीशराम डोबरियाल, वीर सिंह, ललिता प्रसाद पांडे, रश्मि चैहान, रीता चमोली, कमला जोशी, मंजू, मन्नू रावत, रेनू शर्मा, विमला ढ़ोडियाल, सुनीता पवार, प्रतिभा बहुगुणा, दीपक नेगी,रामपाल रावत, कमला नेगी, सुषमा, निशा नौटियाल, रेनू जोशी, पुष्पा आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment