हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने उत्तराखंड सरकार से कुंभ मेले में पंडाल लगाकर भजन, कीर्तन, कथा व भंडारा करने के लिए व्यवस्था कराने की मांग की है। सोमवार को छावनी में पत्रकारों से बातचीत में नरेंद्र गिरी ने कहा कि प्रयागराज में संपन्न हुए माघ मेले की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार को व्यवस्थाएं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। न वहां कोरोना फैला न कोरोना से किसी की मौत हुई। कहा कि वहां परंपरागत तरीके से ही माघ मेला सरकार हुआ। माघ मेले में टेंट भी लगे और भजन-कीर्तन भी हुआ। नरेंद्र गिरी ने कहा कि उत्तराखंड देवों और संतों की तपोस्थली है। चार धाम राज्य में है। सरकार को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी की जरूरत है। नरेंद्र गिरी ने कहा कि सरकार बेफिक्र होकर कुंभ मेला कराए। जहां लोगों को कथा, भजन-कीर्तन सुनने को मिले। श्रद्धालु संतों का आशीर्वाद ले सकें। ऐसी व्यवस्था सरकार को तुरंत उपलब्ध करानी चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment