हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में समाजसेवियों ने पुराना रानीपुर मोड़ स्थित चैक का नामकरण भगवान परशुराम चैक किए जाने के मेला प्रशासन के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य को अंजाम देने वाले अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह जन भावनाओं का सम्मान करते हैं। पुराना रानीपुर मोड़ चैक का नामकरण भगवान परशुराम चैक किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। चैक का नामकरण भगवान परशुराम चैक किए जाने का निर्णय कर मेला प्रशासन ने जनभावनओं का सम्मान किया है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो व उनके विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह धार्मिक, सांस्कृतिक व कुंभ के आयोजनों में अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं। पेशवाई की व्यवस्थाएं भी ठीक रूप से की गयी। जिससे संत महापुरूषों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। ऐसे अधिकारियों का उत्साह बढ़ाना सभी का कर्तव्य है। समाजसेवी जेपी बड़ोनी, भागवताचार्य पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के आराध्य हैं। इस अवसर पर विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति आदि सहित कई लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment