हरिद्वार। राज्यसभा सांसद और भाजपा मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का कहना है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से 2022 के विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। त्रिवेंद्र सरकार ने भी बेहतर विकास कार्य उत्तराखंड में कराए हैं, इन्हीं उपलब्धियों को लेकर उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी और भारी जीत दर्ज करेगी। हरिद्वार में दो दिवसीय निजी दौरे के दूसरे दिन रविवार को बलूनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरिद्वार महाकुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा। लेकिन सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का भी इसमें पूर्णतया पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार बेहतर काम करेगी और विकास के मुद्दे पर उत्तराखंड में फिर से भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी। तीरथ के विवादित बयान पर बलूनी ने कहा कि तीरथ ने अपने बयान को स्पष्ट कर दिया है, अब इसे समाप्त कर देना चाहिए। कुंभ आयोजन पर कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए कृत संकल्पित है, लेकिन यह कुंभ वैज्ञानिक तरीके से कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप किया जाएगा। कहा कि उनकी मुख्यमंत्री, अधिकारी और संतों से भी बात हुई है। हरिद्वार कुंभ आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकारी गाइडलाइन का पालन होगा। कुंभ उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए बेहतर खबर लेकर आएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment