हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस व एसटीएफ टीम ने चण्डीदेवी चैकी के समीप चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 582 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ करोड़ रूपए है। श्यामपुर थाना अध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि चण्डीदेवी चैकी के समीप चेकिंग के दौरान रोपवे की तरफ से आ रहे दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया। उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर बैग में छिपाकर रखी गयी स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सूरज निवासी छपरा बिहार हाल निवासी करोन्दी भगवानपुर व सोनू सैनी निवासी रायपुर भगवानपुर बताए। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चण्डीघाट चैकी प्रभारी एसआई गजेंद्र सिंह रावत, एसआई अमरीश सिंह रावत, कांस्टेबल राजवीर सिंह, पूरन दानू व एसटीएफ के पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment