हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के लालजीवाला में बने कुंभ मेला पुलिस के टैंट में हाथी के घुसने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। भगाने का प्रयास करने पर हाथी ने पुलिसकर्मियों के पीछे दौड़ लगा दी। सूचना मिलते ही वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीमें पहुंची। देर रात तक हाथी को भगाने का प्रयास किया गया था। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को कुंभ क्षेत्र दूर भगा दिया। रविवार रात करीब 10 बजे गंगा की मुख्यधारा पार कर हाथी अचानक लालजी वाला क्षेत्र की ओर आ गया। यहां पुलिसकर्मियों के रहने के लिए मेला पुलिस ने टैंट लगाए हैं। अचानक हाथी को आता देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो हाथी पुलिसकर्मियों के पीछे ही दौड़ पड़ा। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया। फॉरेस्ट रेंजर डीपी नौड़ियाल ने बताया कि वन विभाग की टीम तुरंत ही प्रशिक्षित स्टाफ के साथ मौके के लिए रवाना की गई जब उन्हें हाथी के बारे में सूचना दी गई। जंगली हाथी कुंभ क्षेत्र में इधर-उधर भाग रहा था। हाथी को कंट्रोल करने के लिए टीम ने सबसे पहले क्षेत्र की घेराबंदी कर सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की। ‘काफी मशक्कत के बाद और बिना किसी नुकसान के हाथी को नजदीकी जंगल की ओर भेज दिया गया। इस दौरान कोई जनहानि नही हुई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment