हरिद्वार। 11 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रथम शाही स्नान के संबंध में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंच कर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने संतों से विचार विमर्श किया। अखाडा़ पहुंचकर मंत्री मदन कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज और निरंजनी अखाड़े के मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से वार्ता की। वार्ता के दौरान संतों ने शाही स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और मार्ग पर साफ सफाई की मांग की। अखिल भारती अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शाही स्नान की तैयारियों को लेकर अखाड़े में संतों से चर्चा करने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का शाही स्नान करने अखाड़ा के संत हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जाए। हरकी पौड़ी तक जाने वाले सभी रास्तों की साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्था बनाई जाए। कहा कि अखाड़ों की अपनी तैयारियां लगातार चल ही रही हैं। उन्होंने कहा कि 12, 14 और 27 अप्रैल को निरंजनी अखाड़ा पहले शाही स्नान करेगा। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि 11 मार्च को होने वाले शाही स्नान की तैयारियों के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जो भी संत नाराज हैं, उनसे बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment