मेला भव्य दिव्य सम्पन्न कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय रखे-दीपक रावत
हरिद्वार। कुम्भ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवं मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले प्रथम शाही स्नान के लिए पुलिसबलों के साथ अधिनस्थ अधिकारियों की ब्रीफिंग की। भल्ला काॅलेज मैदान में आयोजित ब्रीफिंग में जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने कहा कि जिन अधिकारियों और जवानों द्वारा किसी कारणवश अपना वेक्सिनेशन नही कराया गया है वो जल्द से जल्द करा लें। राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी को लागू करायें। स्वयं भी कोविड से बचने के नियमों का पालन करें और श्रद्धालुओं से भी करायें। ब्रीफिंग में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में होने वाला कुम्भ शहरी क्षेत्र में आयोजित होता है। जहाँ मेला आयोजित कराने के लिए जगह अन्य कुम्भ स्थानों की तुलना में बहुत कम है। इसलिए भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से हमारे लिए छोटी सी छोटी जगह भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। कुम्भ मेला ड्यूटी में लगे सभी विभागों का आपसी तालमेल बेहद जरूरी है इसलिए आपस में बेहतरीन तालमेल बनाये रखें। मेले के दौरान होने वाली सभी घटनाओं को तत्काल अपने उच्चाधिकारियों की जानकारी में लेकर आएं। श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार करें। आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने गंगा मैया की जय के उदघोष के साथ अपने सम्बोधन का आगाज किया गया। आईजी कुम्भ द्वारा बताया गया कि आगामी शाही स्नान का जुलूस शहर के बीच से होकर गुजरेगा, परन्तु इसके बाद के सभी शाही स्नान जुलूस शहर के बाहर से गुजरेंगे। भीड़ पूर्व के सभी स्नानों से ज्यादा आएगी। लेकिन पिछले स्नानों की सफलता की वजह से अतिआत्मविश्वास में न आएं, सतर्क रह के ड्यूटी करें। कुम्भ मेले के दौरान आपके द्वारा की गई ड्यूटी से बनने वाली पुलिस की अच्छी या गलत छवि सिर्फ हरिद्वार तक सीमित नही रहने वाली वो देश दुनिया की जानकारी में जाएगी। इसलिए पहले शाही स्नान का आगाज बेहद अच्छा होना चाहिए। इस कुम्भ में इस प्रकार तन, मन और अपना सर्वस्व समर्पित करके ड्यूटी कीजिए कि बुढ़ापे में जब आप अपने नाती-पोतों को कुम्भ के बारे में कहानी सुनाएं तो गर्व से कहें कि हम एक सफल कुम्भ मेले के आयोजन के सहभागी रहे हैं। मेला पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रकाश देवली ने शिवरात्रि शाही स्नान पर्व पर लागू ट्रैफिक प्लान के बारे में समझाते हुए बताया गया कि सभी लोग अच्छे से ट्रैफिक प्लान को जान लें और अपनी-अपनी ड्यूटी की जगह पर ट्रैफिक प्लान के तहत ही कार्यवाही करें, जिस ट्रैफिक स्कीम को लागू करने का आदेश जारी हो उसी को क्षेत्र में लागू करें। इसके बाद मेला के सूचना नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने ब्रीफिंग के लिए उपस्थित पुलिसबल को मीडिया कर्मियों के लिए जारी किए गए पासों के बारे में जानकारी दी। लाल रंग का प्रेस पास मालवीय द्वीप के लिए पीले रंग का प्रेस पास अन्य स्थानों के लिए जारी किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल ने रेडियो ग्रिड व्यवस्था के बारे में सबको विस्तार से समझाया गया और कहा गया कि ग्रिड का इस्तेमाल मेला से सम्बंधित जरूरी बातचीत के लिए ही करे, अनावश्यक की बातचीत करके ग्रिड व्यवस्था को व्यस्त न रखें। श्रीमती विमला गुंज्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना के द्वारा बताया गया कि कुम्भ अवधि के दौरान अभिसूचना के माध्यम से जो भी सुरक्षा सम्बंधित सूचना आये उन्हें गम्भीरता से लें। यदि मेले के दौरान भीड़ कम भी आये तब भी शिथिलता नही बरतनी है हर समय सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी है। कुम्भ क्षेत्र में कोई भी लाठी, डंडों, भाले, त्रिशूल, बेसबॉल बेट, हॉकी स्टिक या अन्य किसी प्रकार के हथियार के रूप में इस्तेमाल किये जा सकने वाले समानों को प्रतिबंधित किया जाए। अनाधिकृत रूप से ड्रोन उड़ाने वालों पर कार्यवाही की जाए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment