हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुंभ के क्रम में मंगलवार को इंटरव्यू: टूल्स एवं टेक्नीक ऑनलाइन माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मारटिंडेल लन्दन के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के टीम लीडर भूपेंद्र कौशिक ने संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों से इंटरव्यू कैसे दिया जाता है, फार्मा कंपनी में चयन के लिए इंटरव्यू में किस-किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, नियोक्ता कंपनी अभ्यर्थी से क्या और किस तरह का योगदान चाहती है, विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जब छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर नौकरी के लिए कंपनी में आवेदन करता है तो उसका बायोडाटा कैसा होना चाहिए। बायोडाटा में क्या-क्या चीजें शामिल की जानी चाहिए और क्या नहीं, इस पर विस्तार से बतायाप् छात्रों ने सीधे डा. कौशिक से संवाद कर अपने प्रश्नों का उत्तर जाना। कार्यक्रम के अध्यक्ष असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के डा. राम कुमार साहू ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय औषधीय पादप कुंभ के माध्यम से आयुर्वेद एवं औषधीय पादप तथा इनसे निर्मित रसायनों को विश्वभर में प्रसारित करने का काम कर रहा है । विभागाद्यक्ष डा. सतेन्द्र राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को औषधीय पादप कुम्भ के फायदे एवं भविष्य में इस से होने वाले फायदों के बारे में बताया । कार्यक्रम में डा. अश्वनी कुमार, डा. विनोद नौटियाल, डा. कपिल कुमार, डा. विपिन कुमार, डा. प्रिंस प्रशांत शर्मा, बलवंत रावत, रवींद्र कांबोज, दीपक नेगी, नरेश कुमार, कमल नेगी, मंजीत सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment