हरिद्वार। मासिक अपराध समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई सैन्थिल कृष्णराज एस. ने अधिनस्थों को कोविड19 का पालन सख्ती से कराने के साथ साथ यह भी हिदायत दी कि किसी का अनावश्यक नुकसान नही हो। उन्होने अध्निस्थों को अपना व्यवहार सयंमित रखने की सलाह भी दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को कोरोना के प्रति सर्तक भी किया। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में कहा कि समस्त प्रभारी सुनिश्चित करें कि वर्तमान में लॉक डाउन चल रहा है। किसी का अनावश्यक नुकसान न हो अपना व्यवहार सयंमित रखते हुए ही कार्यवाही करें जिसे कि अनावश्यक दिक्कत न हो,समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कोविड मे आप अपना और सभी स्टाफ का ध्यान रखें सभी आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें, एंव आवश्यक सावधानी बरतें। साईबर सैल प्रभारी/सीआईयू प्रभारी ध्यान रखे आजकल आईपीएल क्रिकेट मेच चल रहा है जिसमें सतर्क दृष्टी बनाये रखें जिसमें सट्टा आदि किसी प्रकार की कोई अवैध गति विधि संचालित न हो, अपने मुखबिर तन्त्र को मजबूत करें। समस्त क्षेत्राधिकारियों को वाहन चोरी/अन्य चोरी/नकबजनी/चैन स्नैचिंग व लूट कीे घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण हेतु अपने अपने सर्किल क्षेत्रों में एक ठोस नीति बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि थाना प्रभारी आम जनता को अपना व्हाटसप नम्बर भी जारी करें जिससे जनता इस कोरोना काल में ज्यादा आवागमन न करें पब्लिक जो थाने आती है, उनके लिए थाने स्तर पर एक कंप्लेंट बाॅक्स बनाएं, जिसमें फरियादी अपने प्रार्थना पत्र को उसमें डाल सके, जैसे पहले होता था ताकि कोरोना संक्रमण को बढने से रोका जा सके। सभी बॉड़र के थानाध्यक्षों को हिदायत दी गयी कि वह बॉड़र पर विशेष सावधानी के साथ एलर्ट रहते हुए सरकार द्वारा जारी गाईड़ लाईन का पालन करवायें। गैंगस्टर के मामलों को गम्भीरता से ले नये अपराधियों के गैगेस्टर चार्ट बनाये जाये। तथा नियमानुसार उनके सम्पत्ति को सीज करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात के अलावा सभी सीओं के साथ साथ कोतवाली प्रभारी एवं थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment