हरिद्वार। कुम्भ मेले की रौनक के बीच कोरोना संक्रमण के तेजी से फेलने का सिलसिला जारी है। रविवार को जिले में कोरोना मरीजों ने एक बार फिर इस साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को जनपद में कोरोना के 401 संक्रमित नए मरीज सामने आए। जनपद की सीमा, के साथ मेला अस्पताल में कुल 16039 लोगों के कोविड टेस्ट किये गए। जिला स्वास्थय विभाग ने जनपद के विभिन जांच केंद्रों पर 23394 लोगों का कोविड सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं। सीसीसी में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 255, जबकि डीसीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 96 तथा डीसीएच अस्पताल में 44 लोग भर्ती किये गए हैं। होम आइसोलेट किये गए मरीजों की संख्या 411 दर्ज की गई है। रविवार को जिले में 802 एक्टिव केस थे। जनपद में अब तक 16688 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को 23 लोग कोरोना से जंग जीतकर होम आइसोलेशन से अवमुक्त कर दिए गए। वहीं हरिद्वार बॉर्डर पर कुल 16 039 लोगों का कोरोना रेपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए, जिसमें से 13 हजार 958 लोग नेगेटिव जबकि 28 लोग पॉजिटिव दर्ज किए गए। बॉर्डर पर रिपोर्ट न लाने वाले 5900 से अधिक यात्रियों को वापस लौटा दिया गया। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि जनपद में अबतक 8 लाख 45 हजार 193 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 8 लाख 31 हजार 929 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 13 हजार 247 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment