हरिद्वार। कुंभ मेला ड्यूटी पर आए अपर नगर आयुक्त और जिला पुलिस के निरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दोनों ही अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं। दोनों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है जिससे उनकी भी टेस्टिंग कराई जा सके। फ्रंट लाइन वर्कर्स में शुमार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुंभ के तीसरे शाही स्नान में ड्यूटी देने के बाद जहां कुंभ मेला अपर नगर आयुक्त की तबीयत बिगड़ गयी थी, वहीं पुलिस लाइन में तैनात एक वरिष्ठ निरीक्षक में भी कोरोना के लक्षण नजर आने लगे थे। दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया है। चिकित्सकों ने दोनों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया है। दोनों अधिकारियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 4 दिन बाद संपर्क में आये सभी लोगों का कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग कराएगा। वही दूसरी ओर जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम ही नही ले रहा है। रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 572 नये मरीजों की पहचान की गयी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment