हरिद्वार। कुंभ के दौरान कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरिद्वार में कनखल स्थित श्रीहरिहर आश्रम ने आश्रम में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया है। आश्रम संस्थापक आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने सभी से एसओपी का पालन करने की अपील की है। श्री हरिहर आश्रम में 3 अप्रैल से होने वाली श्री मोरारी बापू की कथा में वही लोग शामिल हो सकेंगे जिनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होगी। साथ ही आश्रम के द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है। कथा 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी। हरिद्वार में आश्रम और धर्मशालाओं की भरमार है। लेकिन इस तरह की व्यवस्था हरिहर आश्रम ने ही शुरू की है। सोशल मीडिया में भी कथा निमंत्रण के पत्र पर एसओपी को स्पष्ट किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment