हरिद्वार। प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री राहुल चैधरी ने कहा है कि कोरोना महामारी भाजपा सरकार की सबसे बड़ी असफलता है। महामारी फैलने के एक साल बाद भी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने में नाकाम रही। राज्य की डबल इंजन सरकार ने नैतिकता के आधार पर सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है। सवा साल में भी वैक्सीन एवं ऑक्सीजन का प्रबंध करने में असफल रही सरकार अब मास्क के नाम पर भारी जुर्माना और लाठियां भांज कर आम जनता के मूल अधिकारों का हनन कर अपनी असफलता छुपा रही है। प्रैस को जारी एक बयान में राहुल चैधरी ने कहा कि भाजपा के देश और धर्म की दुश्मनी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। विकास कार्यों के नाम पर भारी गोलमाल करने वाली भाजपा सरकार ने कुंभ के नाम पर खुली लूट पाट कर धर्म और संस्कृति को शर्मसार कर दिया है। राज्य में बदतर हो रही कानून व्यवस्था के लिए अकुशल नेतृत्व को दोषी बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्वालापुर के पुलिसकर्मी मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाए गए तो ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में पुलिसकर्मियों ने दारू पीकर जो हुड़दंग मचाया उससे पूरी खाकी शर्मसार हुई। वहीं रामनगर में वन कर्मियों ने तस्करों से पकड़ी गई लकड़ी बेचकर सिद्ध कर दिया कि सरकार का अपनी मशीनरी पर कोई नियंत्रण नहीं है। लगभग डेढ़ साल में चैपट हुई उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताते हुए राहुल चैधरी ने राज्य की जनता से अपील की है कि राज्य में खुशहाली एवं समानता लाने के लिए देशद्रोही सरकार को उखाड़ फेके अन्यथा प्रदेश और इसकी भावी पीढ़ी का भविष्य चैपट हो जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment