हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में कुंभ मेले के पहले दिन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, निरंजनी अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में गुरु निरंजन देव का पूजन किया गया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखाड़े के पंच परमेश्वर और अन्य संतों ने गुरु निरंजन देव की पूजा अर्चना कर कुंभ मेले की शुरुआत करते हुए भंडारे का आयोजन किया। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने भी अखाड़े में पहुंचकर संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भव्य और दिव्य रूप से संपन्न होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए दूरी का पालन भी जरूर करें। आनंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला दिव्य और भव्य रूप से आयोजित होगा। कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के आगाज के पहले दिन अखाड़ा में गुरु निरंजन देव का पूजन विधि विधान से किया गया। इस बार कोरोना के संक्रमण के बीच कुंभ मेला आयोजित हो रहा है। इसलिए को कुंभ में आने वाले श्रद्धालु गाइडलाइन का पालन जरूर करें। इस अवसर पर स्वामी राम साधक ग्राम आश्रम वीरभद्र ऋषिकेश एवं जौलीग्रांट के ट्रस्टी स्वामी ऋत्वान भारती महाराज, श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत ओंकार गिरी, श्रीमहंत राधे गिरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत शिव वन, श्रीमहंत केशव पुरी, दिगंबर सुखदेव गिरी, दिगंबर बलवीर पुरी, दिगंबर राजगिरी, दिगंबर राधे श्यामपुरी, दिगंबर राकेश गिरी सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे। इस दौरान संतों व अधिकारियों को बीच कुंभ को लेकर जारी एसओपी पर चर्चा हुई। जिसमें कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इसलिए सभी को कुंभ लेकर जारी एसओपी का पालन करते हुए कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि बार्डर पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रीयों कोरोन की नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही हरिद्वार में प्रवेश करने दिया जाएगा। साथ ही बार्डर पर कोरोना जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। इस दौरान अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment