हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त रहने वाली एक युवती से झाड़-फूंक के नाम पर और शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया,साथ ही विरोध करने पर अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी भी दे दी। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर पुलिस आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,जहां पर उसके कोरोना जांच में पॉजिटिव आने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आरोपी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक रानीपुर क्षेत्र निवासी युवती की ज्वालापुर तहसील परिसर में रहने वाले युवक त्रिभुवन वशिष्ठ से किसी संगठन से जुड़ने के बाद मुलाकात हुई थी। आरोप है कि संगठन के माध्यम से आरोपी उनके घर पर आने जाने लगा। आरोपी ने युवती पर भूत-प्रेत का साया बताकर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाई। इसमें आरोपी की बहन ने भी उसका साथ दिया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। रानीपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपी कोरोना संक्रमित निकल गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment