हरिद्वार। कुंभ 2021 का प्रथम शाही स्नान सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर होगा।इस दौरान सभी 13अखाड़े क्रमानुसार स्नान करेंगे। वही शाही स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। कुंभ मेला 2021 के नोटिफिकेशन के बाद पहला शाही स्नान सोमवार को होगा। 13 अखाड़े क्रमवार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। इसके लिए स्नान क्रम से लेकर रूट व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। बीते 11 मार्च को हुए पहले शाही स्नान में सात संन्यासी अखाड़ों ने ही गंगा स्नान किया था। सोमवार के शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े स्नान करेंगे। कुंभ मेले में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र शाही स्नान होते हैं। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही दुनिया के लोग इस शाही स्नान में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। शाही स्नान के दिन अखाड़े विशेष केंद्र में रहते हैं। शाही जुलूस के साथ अखाड़े हरकी पैड़ी पर स्नान करते हैं। स्नान को लेकर देर शाम पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। हरिद्वार की सीमाओं के अलावा जगह-जगह बैरियर लगाकर सख्ती कर दी गई थी। देर शाम लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच चुके थे। श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर सुबह 7ः30 बजे से पहले और 6 बजे के बाद गंगा स्नान कर सकेंगे। इसके बीच का समय अखाड़ों के लिए निर्धारित किया गया है।
Comments
Post a Comment