हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगो की भी सक्षम संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच कर चश्मे और दवाईयां प्रदान की जा रही है। 11 मार्च से शुरू हुआ नेत्र कुम्भ अभियान 27 अप्रैल तक चलेगा। मेयर अनीता शर्मा और समाजसेवी व होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाष मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित नेत्र कुम्भ चिकित्सा शिविर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने स्वयं भी अपनी आँखों की जांच करवाई। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने सक्षम परिवार के सदस्यों को बधाई दी और उनके इस प्रयास को समाजहित में बड़ा योगदान बताया। अनिता शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा सक्षम परिवार को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए प्रत्येक सेंटर पर सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव लगातार करवाया जाएगा। समाजसेवी विभाष मिश्रा ने सक्षम परिवार से जुड़े सभी डॉक्टर, वर्कर, सहयोगी एवं सक्षम पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कुम्भ मेले में लोगो के स्वास्थ्य को लेकर उनके द्वारा चलाया गया ये अभियान बहुत ही सराहनीय है। नेत्र कुंभ लगाकर सक्षम परिवार ने हरिद्वार वासियों को भी इस कुंभ मेले में एक बड़ी सौगात दी है। अब तक लाखों लोग नेत्र कुंभ में सक्षम द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके है। इस दौरान सक्षम परिवार की ओर से प्रबंधक ललित पंत, नेतृत्व निर्देशक डा.संतोष क्रलरी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं केंद्रीय कुंभ प्रभारी चंद्रशेखर, संघ प्रबंधक प्रमुख संगठन मंत्री प्रदीप सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment