हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह मोहन भागवत ने हर की पैड़ी पहुचकर गंगा जी की पूजा अर्चना कर राष्ट्र की उन्नति,समृद्वि,विश्व में शांति व कुम्भ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मोहन भागवत का स्वागत कर उन्हे गंगाजली भेंट की। सोमवार को सबेरे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हर की पैड़ी पहुचे। जहा पर उन्होने गंगा जी पूजा अर्चना की। इस दौरान गंगा सभा के पदाधिकारियों ने गंगा जी का सविग्रह पूजन कराया। इस दौरान श्री भागवत ने गंगा पूजन करते हुए विश्व में शांति,राष्ट्र की समृद्वि,उन्नति तथा कोरोना के खात्मे के साथ साथ कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। इस दौरान श्री भागवत ने हर की पैड़ी पर स्वच्छता,एवं व्यवस्था के लिए गंगा सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भाव से ही समाज और राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होने कहा कि हमेशा दूसरो के दुःखों के बारे में सोच भारतीय संस्कृति की विशेषता है। श्री भागवत गंगा सभा के कार्यालय पहुचे,जहां पर महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उन्हे गंगा सभा द्वारा कराये जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्यो से अवगत कराते हुए उन्हे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने संघ प्रमुख को कुम्भ मेले के दौरान हर की पैड़ी पर स्वच्छता एवं अन्य सामाजिक कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। गंगा सभा की ओर से हर की पैड़ी पर श्रद्वालुओं को गंगा स्वच्छता,पर्यावरण के प्रति सभा के स्वयंसेवको द्वारा किये जा रहे जागरूकता के बारे में भी अवगत कराया। श्री गंगा सभा कार्यालय में संघ प्रमुख का गंगासभा अध्यक्ष प्रदीप झा,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि ने उनका शाॅल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए उन्हे गंगाजली,रूद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर उनके दीघार्यु की कामना की। इस दौरान गंगा के स्वागत सचिव वीरेन्द्र कौशिक,समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम,विकास प्रधान,प्रवीण मिश्रोटे,उज्जवल पण्डित,विपुल शर्मा,अनिल कौशिक,सौरभ सिखौला,सचिन शर्मा सहित कई अन्य ने भी संघ प्रमुख का स्वागत किया। इस दौरान संघ के प्रांत प्रचारक युद्ववीर सिंह सहित कई अन्य संघ के वरिष्ठ कार्यकत्ता भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment